Report: Vikrant Verma
बुलंदशहर: पूर्व मुख्यमंत्री सपा अखिलेश यादव के आव्हन पत्र पर,पूर्व जिला अध्यक्ष हामिद अली सपा के नेतृत्व में निकाली गई साइकिल रैली, साइकिल रैली शाह नगर से कई गांव होती हुई अगौता तक जाकर समाप्त हुई,
गांव गांव जाकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए आम जनता के हित के कार्यों को, हामिद अली ने जन जन तक पहुंचाया,

हामिद अली ने बताया:- करोना कॉल के चलते आज व्यापारी/किसान व आम जनता परेशान है, जिस कारण समय-समय पर परेशान जनता आत्महत्या कर रही है,
उस पर प्रदेश सरकार ने ना तो बच्चों की फीस माफ की है ना ही किसानों के बिजली के बिल माफ किए हैं,

आज जो अच्छी लाइट आ रही है वह भी अखिलेश यादव जी की देन है आज देश को अच्छे इलाज अच्छे अस्पताल/ मेडिकल फैसेलिटीज की जरूरत है, प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर गरीबों के लिए कोई काम नहीं कर रही है.