
फर्रूखाबाद। आज भोले बाबा कमेटी फर्रुखाबाद के सौजन्य से मां गंगा के तट पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया गया और बाबा महाकाल की अद्भुत झांकी भी सजाई गई।
सुबह से ही पांचाल घाट गंगा तट पर दुर्वासा ऋषि आश्रम के निकट भक्तों का जमावड़ा लगने लगा और गंगा मैया और भोले बाबा के उद्घोशों से वातावरण में मां गंगा और भोले के जयकारे गूंजने लगे। पंडित रामबाबू दुबे ने भगवान भोलेनाथ का रुद्रा अभिषेक कराया। उससे पहले गणेश भगवान गौरी बाबा, भोलेनाथ, मां गंगा की पूजा अर्चना की गई। रुद्राभिषेक के बाद भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के जयकारे लगाए और बाबा का भंडारा किया। जिसका भक्तों ने बाबा को पूरी सब्जी और ठंडाई खीर आदि फल फूल मेवा दूध शहद बेलपत्र भांग आदि का भोग लगाया। उसके बाद सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, जीतू बाजपेई, नीरज बाजपेई, अनु दुबे, सौरव श्रीवास्तव, सूरज यादव, भोले रस्तोगी, पवन दिवाकर, विपिन बाजपेई, राजीव शुक्ला, हेमंत रस्तोगी, सोनू शुक्ला, राम मोहन शुक्ला, प्रिंस पांडे, हेमंत पांडे, क्रांति पांडे सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे। बालू से बाबा महाकाल की मूर्ति बनाकर भांग फूल बेलपत्र धतूरा आज से भव्य श्रृंगार किया गया।