सभी संगठन एक जुट होकर संघर्ष मे करे सहयोग
कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सरकार के भेदभाव ,अन्याय के खिलाफ विकलांगजनो को संघर्ष के लिए रहे तैयार रहने के लिए कहा है |उन्होने विकलांग क्तियों के लिए काम करने वाले सभी संगठनों से मिल कर अन्याय के खिलाफ संघर्ष मे भागीदारी करने की अपील किया है |वीरेन्द्र कुमार आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों के साथ स्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में समाजिक दुरी का पालन करते हुए बैठक कर रहे थे |उन्होंने कहा की कोरोना महामारी के दौरान पुरे लाक डाउन में सरकार ने विकलांग व्यक्तियों की कोई मदद नहीं की नमंत्री ने तिन महीने तक एक हजार रूपया सभी विकलांग व्यक्तियों के खाते में डालने की घोषणा किया था आज तक नहीं मिला | प्रदेश सरकार ने भी दो माह की एडवांस पेन्शन देकर विकलांग व्यक्तियों को गुमराह किया | मई मे सरकार ने किसी भी विकलांग व्यक्ति को कोई सहायता नहीं दी |सरकारी राशन के लिए जिला प्रशासन को सूची सौपी गयी थी | कानपुर नगर के तहसीलदार को इसके लिए ज्ञापन सौंपा गया था | आज तक किसी विकलांग व्यक्ति को राशन की किट नही उपलब्ध कराया या |वीरेन्द्र कुमार ने आरोप लगाया की सरकारी राशन किट केवल नेताओ के परिचितो को पलब्ध कराया गया है | उन्होंने कहा की सरकार की जिम्मेदारी है की वो देश के विकलांग व्यक्तियों को पदा की स्थिति को देखते हुए परिवार की संख्या के हिसाब से पुरे महीने का राशन, दवा इलाज व रूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाये |आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा ल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, प्रमोद मिश्रा, बंगाली शर्मा, जौहर अली, अब्दुल रऊफ, हेमलता, ममता आदि शामिल थे |
संजय मौर्य, कानपुर